एंटोसफेनस ट्राइडेंटस है वैज्ञानिक नाम इस जीव का वैज्ञानिक नाम एंटोसफेनस ट्राइडेंटस (Entosphenus tridentatus) रखा गया है.
इस प्राणी को अमेरिका के कैलिफोर्निया से अलास्का और बेरिंग सागर यानी रूस से लेकर जापान के तटों तक देखे जाने का दावा किया जा रहा है
अमेरिकन वैज्ञानिकों के मुताबिक, यह प्राणी प्रशांत महासागर की सैलमन, फ्लैटफिश, रॉकफिश और हेक का खून पीकर जिंदा रहता है
कुछ वैज्ञानिक तो ये भी कहते हैं कि इस जीव की दुनियाभर में 40 प्रजातियां मौजूद हैं. यह ईल मछली जैसी दिखती है. लेकिन इसके जबड़े नहीं होते.
कार्टिलेज से बना होता है शरीर ऐसा कहा जाता है कि ये जीव बिना रीढ़ वाला है. इसके शरीर की सारी हड्डियां कार्टिलेज से बनी होती हैं.
जबड़ा होने के बजाय इनका मुंह खून चूसने के हिसाब से बना है. जिसमें चारों तरफ छोटे-छोटे दांत हैं. इसके जरिए ये शिकार से चिपक जाते हैं.