फिल्म 'हीरामंडी' का ट्रेलर रिलीज होने पर क्यों बौखलाया पाकिस्तान?

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' (Heeramandi) का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है.

हीरामंडी की कहानी नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलने वाली है. इस सीरीज में मनीषा कोरायला, सोनाक्षी सिन्हा और अदिति राव हैदरी ने लीड रोल निभाया है.

इसके साथ ही बॉलीवुड के कई सितारों को अहम किरदारों में कास्ट किया गया है. ये सीरीज 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. 

रिलीज से पहले ही पाकिस्तान ने इस सीरीज को लेकर आपत्ति जताई है. यहां के लोगों ने इसका विरोध भी सोशल मीडिया पर किया है.

हीरामंडी उन तवायफों की कहानी है, जो अंग्रेजी हुकूमत में आजादी के लिए लड़ाई लड़ती हैं और अपनी इज्जत से ऊपर देश के लिए लड़ती हैं. 

हीरामंडी नाम की जगह पाकिस्तान के लाहौर में है. हीरामंडी भारत के 400 साल पुराने इतिहास को भी बताती है. 

इस जगह का इतिहास बेहद पुराना है. कभी हीरामंडी की हसीनाएं राजदरबारों की शान हुआ करती थीं. लेकिन समय के साथ चीजें बदलती गईं.

बंद दीवारों में बसा लाहौर शहर भारत के महत्वपूर्ण शहरों में से 1 था. इस शहर से विदेशों तक व्यापार के मार्ग खुला करते थे. 

इसी शहर के बीच हीरामंडी अपने खाद्य पदार्थों के बाजार के लिए जाना जाता था. इसके साथ ही यहां मुगल बादशाह अफगानिस्तान और उज्बेकिस्तान से खूबसूरत लड़कियों को लाया करते.

यहां कथक से लेकर क्लासिकल डांस होता और करीब 300 साल तक ये सिलसिला शान से चलता रहा.  लेकिन 18वीं सदी में अहमद शाह अब्दाली के आक्रमण ने इस जगह का नक्शा बदल दिया.