यहां बंदरों के लिए सजता है बुफे, हर साल आयोजित होती है पार्टी, जानें वजह

आपने इंसानों के लिए शानदार और ग्रांड बुफे पार्टी के बारे में जरूर सुना होगा. लेकिन क्या आपने कभी जानवरों की बुफे पार्टी देखी है.

आज हम आपको जिस पार्टी के बारे में बताने जा रहे हैं, यकीन मानिए बहुत से लोग उसके बारे में नहीं जानते होंगे.

जी हां हम बात कर रहे हैं थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक से करीब 150 KM दूर उस शहर की जिसका नाम लोपबुरी है. 

इस थाई शहर में हर साल एक त्योहार मनाया जाता है जिसे मंकी बुफे फेस्टिवल कहते हैं.

इस त्योहार की खासियत ये है कि इसमें किसी जलसे की तैयारी होती है, बुफे में खाने का इंतजाम किया जाता है, सजावट होती है मगर ये सब कुछ इंसानों के लिए नहीं, बंदरों के लिए होता है.

त्योहार का इंतेजाम करने वाले लोग बंदरों के लिए ताजे फल, सलाद और थाई मिठाइयां उपलब्ध कराते हैं और बहुत बड़े जलसे की तरह इस त्योहार को मनाते हैं. 

अब सवाल ये उठता है कि ऐसे त्योहार को मनाने के पीछे क्या कारण है. लोगों का मानना है कि इस त्योहार की शुरुआत यहां के एक लोकल व्यापारी ने की थी. 

उसका मानना था कि लोपबुरी में बंदरों की संख्या ज्यादा थी जिसके चलते यहां टूरिस्ट काफी आते थे और उन्हें खाना खिलाते थे. 

देखते-देखते टूरिस्टों की संख्या बढ़ती गई और व्यापारियों का बिजनेस भी बढ़ता गया. ऐसे में उसने बंदरों को पार्टी देना शुरू कर दिया जिससे ज्यादा से ज्यादा बंदर शहर में रहें.