दुनिया में लगभग 195 देश मौजूद है. हर देश किसी ना किसी वजह से मशहूर है. ​लेकिन क्या आप जानते है कि दुनिया के सबसे खुशहाल देशों की लिस्ट में कौन-से देश आते है. 

2024 के लिए दुनिया के खुशहाल देशों की रैंकिंग वाली लिस्ट आ गई है. इस वार्षिक रिपोर्ट में फिनलैंड लगातार सातवें साल दुनिया का सबसे खुशहाल देश बना रहा.

Finland दुनिया के सबसे खुशहाल देशों में पहला नंबर फिनलैंड का है. लोवर इनकम इनिक्वालिटी, हाई सोशल सपोर्ट, फैसले लेने की आजादी और न के बराबर करप्शन के आधार पर इस देश को सबसे खुशहाल देश माना गया है.

Denmark डेनमार्क दुनिया का दूसरा सबसे खुशहाल देश है. डेनमार्क में फ्री मेडिकल केयर, शैक्षिक विशेषाधिकार, बच्चों की देखभाल के लिए सब्सिडी और पैरेंट्स की छुट्टी जैसे कई आधार उसे खुशमिजाज देशों की श्रेणी में लाता है.

Iceland दुनिया का तीसरा सबसे खुशहाल देश आइसलैंड है. 'आग और बर्फ की भूमि' नाम से मशहूर यह देश खुशियां बांटने के साथ ही सुरक्षा और लैंगिक समानता के तौर पर काम करता है. यहां के लोग काफी मस्ती से लाइफ एंजॉय करते हैं.

Sweden दुनिया के सबसे खुशहाल देशों की लिस्ट में चौथा नंबर नीदरलैंड का है. जहां स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा और पर्सनल लिबर्टी पर सबसे ज्यादा फोकस दिया जाता है. 

Israel ​खुशहाल देशों की लिस्ट में पांचवें नबंर पर इजरायल है. लाइफ के प्रति इनका नजरियां भी बिल्कुल अलग होता है. इनके जीवन जीने की कला ही इनकी खुशी का राज माना जाता है.

India आप को जानकर हैरानी होगी कि खुशहाल देशों की लिस्ट में भारत 126 वें स्थान पर है. ​वहीं हमारा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इस लिस्ट में 108 वें स्थान पर है.