यहां प्रेमी ही नहीं, पति-पत्नी के रोमांस के लिए भी बने हैं होटल, वर्ल्ड वॉर से है कनेक्शन
आपने देखा होगा अलग-अलग देशों में प्रेम को लेकर सहजता और असहजता दिखती है जो उस देश की मान्यताओं को जोड़कर चलती है.
पश्चिमी देशों में आपको खुलेआम कपल एक दूसरे के साथ हल्के-फुल्के रोमांटिक पल बिताते दिख जाएंगे. लेकिन कई लोग ऐसे होंगे जहां पर लोग बिना कपड़ों के घूमते-फिरते दिखाई देते हैं.
पर पूर्वी देश में ऐसा बिल्कुल नहीं हैं. भारत की तरह ही और भी कई देश है जहां पर खुलेआम प्यार करना लोगों को असहज माना जाता है.
जापान के कल्चर में भी ऐसा काफी हद तक देखा जाता है. इस वजह से जापान में कपल्स के लिए ऐसे होटल्स बनाए जाते हैं जहां वो जाकर अकेले समय बिता सकें.
इन्हें 'लव होटल्स' कहते हैं. इन होटल्स का संबंध 17वीं सदी से लेकर दूसरे विश्व युद्ध तक है.
रिपोर्ट के अनुसार, जापान में ऐसे कई होटल्स हैं, जिसमें कपल्स को कुछ समय के लिए रुकने की सुविधा दी जाती है.
होटल की बुकिंग दिन के लिए नहीं बल्कि कुछ घंटों के लिए होती है. इन होटल में ठहरने वाले लोगों की प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा जाता है.
आमतौर पर कपल इन होटलों को प्राइवेट मोमेंट्स बिताने के लिए ही बुक करते हैं. हैरानी की बात ये है कि इन होटलों को सिर्फ अविवाहित कपल ही नहीं, बल्कि विवाहित लोग भी बुक करते हैं.
हालांकि इन होटल्स को पूरी तरह से बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड द्वारा ही इस्तेमाल किया जाता है.
होटल के रिसेप्शन पर कपल खुद से अपने कमरों की थीम चुन सकते हैं जो स्पेस से जुड़ी, समुद्र से जुड़ी या नेचर से जुड़ी हो सकती है.