यहां पर अगर जलती पटरियों पर नहीं चलेगी ट्रेन तो हो जाएगा बड़ा हादसा, जानें क्यों

इन दिनों ट्रेन एक्सीडेंट की खबरें सामने आती रहती हैं जिसमें कई लोग मारे जाते हैं. कहीं पर ट्रेन खुद बेटपरी हो जाती है तो कभी आग लगने की वजह से हाहाकार मच जाता है. 

ऐसे में रेलवे अक्सर पटरियों की जांच करवाती है, ताकि कोई एक्सीडेंट न हो साथ ही अलग लगने की घटना से बचा जा सके इसलिए सिगरेट पीने पर भी प्रतिबंध लगा हुआ है.

लेकिन क्या आपने किसी ऐसे रेलवे ट्रैक के बारे में सुना है जहां कि पटरियों पर जान-बूझकर आग लगाई जाती है यानि की पटरियों पर चारों तरफ आग ही आग होता है.

आपको जानकर हैरानी हो रही होगी लेकिन ये सच है ऐसा ही एक रेलवे ट्रैक अमेरिका के शिकागो में है. इस ट्रैक की पटरियों पर जानबूझ आग लगाई गई होती है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रात के अंधेरे में रेलवे पर चारों तरफ आग फैला हुआ है. ऐसा लगता है कि किसी ने जानबूझकर इस आग को लगाया है. 

यहां कई ट्रेनें गुजरती हैं. चंद सेकंड बाद ही आप वीडियो में ट्रेन को इसी ट्रैक से गुजरते हुए देख सकते हैं. धीरे-धीरे पूरी की पूरी ट्रेन गुजर जाती है, लेकिन आग नहीं बूझती.

दरअसल, इस आग को लगाए जाने के पीछे एक बड़ी वजह है. ठंड के मौसम में अक्सर शिकागो के इस ट्रैक पर भारी बर्फ जम जाता है. ट्रेनों का परिचालन भी थम सा जाता है. 

ऐसे में सरकार ने रेलवे ट्रैक से बर्फ को पिघलाने के लिए आग का इस्तेमाल करना शुरू किया. हालांकि, डर तो ये भी था कि ट्रेन में आग न लग जाए, लेकिन इस ट्रैक पर ट्रेन की बनावट ऐसी की गई जिससे उन तक आग न फैले. 

रेलवे ट्रैक की जलती पटरियों के कारण वहां पर जमे बर्फ बिल्कुल पिघल जाते हैं. ऐसे में ट्रेन अपनी रफ्तार से समय पर यात्रियों को उनके गंतव्य स्थल तक छोड़ती है. 

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को बेयर फैक्ट्स (@barefactsofficial) नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 

वीडियो के ऊपर कैप्शन में लिखा है, ‘यह शिकागो है. रेलवे ट्रैक पर हल्की आग लगाई गई है, ताकि भीषण ठंड में ट्रेनें पटरियों से न उतरें.’