यहां पर है भारत की आखिरी सड़क, जहां से विदेश भी आता है नजर
भारत में एक आखिरी सड़क भी है, जिसके बारे में कहते हैं कि यहां से भारत का पडोसी देश श्रीलंका दिखाई देता है
जी हां तमिलनाडु के दक्षिण-पूर्व में स्थित धनुषकोडी नाम की एक जगह है, जिसे आखिरी सड़क के रूप में जाना जाता है
ये जगह रामेश्वरम द्वीप के किनारे मौजूद है, जिसे भारत-श्रीलंका की स्थलीय सीमा के रूप में जाना जाता है
ये स्थान 50 गज के क्षेत्रफल में फैला हुआ है और इसका आधार बालू का ढेर है, जिसपर ये जगह टिकी हुई है
ये जगह बेहद खूबसूरत है और बीते कुछ समय से यहां टूरिस्ट भी आने लगे हैं. बेहतरीन टूरिस्ट लोकेशन में से एक ये जगह धनुषकोडी का ज्यादातर हिस्सा आज भी वीरान है
जानकर हैरानी होगी, यहां पहले घर भी थे, लोगों के लिए अस्पताल भी थे, होटल और पोस्ट ऑफिस जैसी जगह भी हुआ करती थीं, लेकिन एक चक्रवात ने सब बर्बाद कर दिया
इसमें 1500 से ज्यादा लोगों की जान चली गई और तभी से इस जगह का अधिकतर हिस्सा वीरान है. धनुष्कोडी रामेश्वरम से केवल 15 किमी ही दूर है और इसका संबंध भगवान से जुड़ा है
रामायण काल में राम भगवान को श्रीलंका तक जाने के लिए एक सेतु की जरूरत थी. हनुमान जी ने स्थिति को देखते हुए राम सेतु बनाने का आदेश दे दिया
माना जाता है कि सीता माता को लंका से छुड़ाने के बाद रमा जी ने धनुष से राम सेतु को तोड़ डाला था, इसलिए इस जगह का नाम धनुषकोडी है