यहां है सांता क्लॉज का गांव, इस अंदाज में होती है क्रिसमस की शुरुआत

क्रिसमस का त्योहार आने में अब कुछ दिन का समय ही बचा है. सोमवार 25 दिसंबर को दुनियाभर में क्रिसमस सेलिब्रेट किया जाएगा.

क्रिसमस से पहले मार्केट सांता क्लॉज की कई सारी चीजों व कपड़ों से सजना शुरू हो जाती हैं. खासकर बच्चों को क्रिसमस और सांता का बेसब्री से इंतजार रहता है.

अभी तक हमनें सांता को सिर्फ टीवी पर देखा या सुना होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर सांता क्लॉज कहां रहते हैं?

सांता क्लॉज वाकई में हैं और वह फिनलैंड के एक गांव में रहते हैं. तो आइए आपको प्यारे सांता के गांव की सैर करवाते हैं.

सांता क्लॉज के इस गांव का नाम रोवानिएमी है. प्राचीन लोककथाओं के अनुसार, 270 ईस्वी में सांता क्लॉज का जन्म फिनलैंड का रोवानिएमी में हुआ था.

सांता का घर पूरा साल बर्फ से ढका हुआ रहता है. सांता के गांव में लकड़ी की बनी कई झोपड़ियां हैं. यहां सालभर सांता क्लॉज बच्चों के लिए गिफ्ट्स पैक करते रहते हैं.

शायद आपको जानकर हैरानी होगी कि सांता की एक आधिकारिक वेबसाइट भी है. खास बात ये है कि इस गांव में 23 दिसंबर से ही क्रिसमस सेलिब्रेशन की शुरूआतो हो जाती है.

सांता क्लॉज के गांव जाने के लिए सबसे पहले आपको रोवानिएमी सिटी पहुंचना होगा.

यहां पहुंचने के लिए आपको हेलसिंकी से फ्लाइट लेनी होगी, फिर लैपलैंड जाने के लिए सांता एक्सप्रेस लेकर आप सांता क्लॉज के गांव पहुंच सकते हैं.