यहां है दुनिया की सबसे गहरी सोने की खदान, फैक्ट्स कर देंगे हैरान

दुनिया की सबसे गहरी खदान दक्षिण अफ्रीका में स्थित मपोनेंग सोने की खदान है, जो पृथ्वी की सतह से 4 किलोमीटर नीचे है.

यह यकीनन पृथ्वी पर सबसे अजीबोगरीब यात्रा है क्योंकि बेस में काम करने वाले लोगों को काम पर जाने के लिए 90 मिनट की लिफ्ट की सवारी करनी पड़ती है. 

यह खदान इतनी गहरी हैं कि ग्रह का भूतापीय ढाल एक समस्या बन जाता है क्योंकि बढ़ती गहराई के साथ तापमान भी बढ़ता है.

चट्टान का तापमान 150 डिग्री फ़ारेनहाइट तक बढ़ जाता है. जिसमें आप आराम से अंडे उबाल कर खा सकते हैं. 

इस खदान से हर साल 8 हजार किलों सोना निकाला जाता है. 

इसे निकालने के लिए माइन्स में से 5,400 मिटर तन पत्थरों की खुदाई की जाती है.

कहा जाता है कि पूरे दुनिया की 16% सोना इसी खदान से निकाला जाता है. 

इतना ही नहीं खनिकों ने म्पोनेंग की गहराई में सिर्फ सोना ही नहीं खोजा है, बल्कि विकिरण पर निर्भर रहने वाले सूक्ष्म जीवों की भी खोज की है.

गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार , हर दिन 6,400 टन चट्टानों को हटाने के लिए 2,300 किलोग्राम (5,000 पाउंड) विस्फोटकों का इस्तेमाल किया जाता है.