यहां पुलिस नहीं बल्कि अपराधी चलाते हैं ये जेल, देते हैं रूह कंपा देने वाली सजा  

ये दुनिया की ऐसी जेल है जहां अपराधियों का राज चलता है और वे ही जेल की व्यवस्थाओं को नियंत्रित करते हैं. 

इस जेल में कानून का शासन कमजोर पड़ जाता है और कैदी खुद ही सजा देने वाले बन जाते हैं. इस जेल में न केवल खौफनाक सजाएं दी जाती हैं बल्कि अजीबोगरीब नियम और व्यवस्थाएं भी देखने को मिलती हैं. 

यहां रहने वाले कैदियों को रोजाना खतरनाक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है और उनकी जिंदगी डर और अनिश्चितता से भरी होती है. 

दक्षिण अमेरिकी देश बोलीविया की सैन पेड्रो जेल को पुलिस नहीं, बल्कि खुद अपराधी चलाते हैं. पुलिस केवल बाहरी पहरेदारी करती है. 

इस जेल में करीब 3000 कैदी रहते हैं जो जेल की पूरी व्यवस्था को कंट्रोल करते हैं. यहां क्रिमिनल्स को कठोर सजा भी दी जाती है. 

इस जेल में रेपिस्ट को एक कंक्रीट के कुएं में डालकर पीटा जाता है और करंट लगाया जाता है जब तक कि उनकी मौत न हो जाए. 

जेल में एक स्विमिंग पूल भी है जहां गंभीर अपराधियों को डुबोकर मार दिया जाता है. इसे मौत का पूल कहा जाता है. 

इस जेल में कैदी कोकीन बनाते और बेचते हैं. इसी से जेल का संचालन होता है क्योंकि सरकार जेल चलाने में आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है. 

जेल के अंदर बाजार और फूड स्टॉल भी चलते हैं, जहां कैदी खुद व्यवस्था करते हैं और अपना जीवनयापन करते हैं. 

कई क्रिमिनल्स के बच्चे भी जेल में रहते हैं, क्योंकि उनके माता-पिता मानते हैं कि बाहर की दुनिया से ज्यादा जेल में वे सुरक्षित हैं.