यहां सोने से तैयार होता है खास घेवर, खरीदने के लिए लगती है लाइन, जानें कीमत 

रक्षाबंधन आज यानी 19 अगस्त को दुनियाभर में मनाया जा रहा है. साथ ही घेवर खाने के लिए लोग उत्सुक भी हैं.

ऐसे में आज हम आपके लिए एक ऐसी दुकान की जानकारी लाए हैं, जहां एक नहीं बल्कि 5 तरह के घेवर आपको मिल जाएंगे. 

फिरोजाबाद के स्टेशन रोड पर स्थित श्री दाऊजी मिठाई की दुकान पर 5 तरह के घेवर मिलते हैं. जिनकी कीमत 650 रु से शुरू होती है. 

सबसे महंगा घेवर गोल्डन वर्क वाला होता है, जिसकी कीमत 25 हजार है.यह घेवर एक दम शुद्ध तरीके से तैयार होता है. 

देसी घी के साथ इस घेवर पर मलाई को लगाया जाता है जो शुद्ध दूध से तैयार की जाती है.

रक्षाबंधन में सबसे ज्यादा लोग इस मलाई घेवर को खाना पसंद करते हैं. श्री दाऊजी मिष्ठान भंडार पर इस घेवर की कीमत 650 रुपए प्रति किलो है.

फिरोजाबाद में इस घेवर को लोग खूब खाना पसंद करते हैं. इस घेवर का स्वाद बहुत ही अलग और टेस्टी होता है. 

इस घेवर को केसर घेवर के नाम से जाना जाता है. इस पर मलाई के साथ-साथ केसर को भी ऊपर से डाला जाता है. वहीं, इस घेवर की कीमत 750 रुपए प्रति किलो है.

शुद्ध देसी घी में घेवर तैयार करने के बाद उस पर काजू और बादाम को डाला जाता है. जिससे दिखने में ये घेवर और भी अच्छा लगता है.

उसके बाद ड्राई फ्रूट्स घेवर बनकर तैयार होता है. दुकान पर मिलने वाले इस ड्राई फ्रूट्स घेवर की कीमत 850 रुपए प्रति किलो है.

फिरोजाबाद में वैसे तो अलग अलग तरह के घेवर खाने को मिलते हैं.लेकिन इस घेवर की अलग ही डिमांड रहती है.