यहां खुद ही जमीन पर चलने लगते हैं पत्थर, देखकर वैज्ञानिक भी हो जाते हैं हैरान

क्या आपने कभी पत्थर को चलते देखा है? आप सोचेंगे कि ये तो निर्थक सवाल है क्योंकि पत्थर निर्जीव चीज होती है. जिस चीज में जान ही नहीं है, जो महज एक वस्तु है वो चल कैसे सकती है.

मगर अमेरिका में एक जगह ऐसी भी है जहां पत्थर भी चलते हैं. ये चलने वाले पत्थरों के बारे में सालों से कई शोध हुए उसके बावजूद भी इसके पीछे के राज को पूरी तरह नहीं खोला जा सका. आज भी वैज्ञानिक सिर्फ संभावनाएं बताते हैं.

कैलिफोर्निया के डेथ वैली नेशनल पार्क में ‘रेस ट्रैक प्लाया’नाम की एक सूखी झील है. 

ये 2.5 मील उत्तर से दक्षिण और 1.25 मील पूरब से पश्चिम तक फैली एक सपाट जमीन है जिसमें ढलान नहीं है.

मगर इस इलाके से जुड़ी एक बेहद विचित्र बात है जो सभी को चौंकाती है. वो ये कि इस जमीन पर पड़े कुछ पत्थर अपने आप ही अपनी जगह से खिसकते हैं.

लोगों का मानना है कि ये विडंबना ही है कि जिस जगह का नाम डेथ वैली है वहां निर्जीव चीज भी चलती है.

सालों से इस बात पर लोग शोध कर रहे हैं कि आखिर ये पत्थर अपनी जगह से कैसे खिसक रहे हैं. पत्थर अपनी पीछे खिसकने का एक लंबा निशान भी छोड़ जाते हैं.

1900 के दशक से ही इस जगह को लेकर वैज्ञानिकों ने अलग-अलग थ्योरी दी थीं. 

कुछ लोगों ने कहा कि यहां चलने वाली तेज हवा इन पत्थरों को ढकेलती है जबकि कुछ ने कहा कि पत्थर में आयरना ज्यादा है और जमीन में चुंबकीय शक्तियां हैं. इस वजह से पत्थर खिसक रहे हैं. 

यही नहीं, कुछ लोगों ने तो ये तक दावा कर दिया कि यहां एलियंस आते हैं जिसके असर के चलते पत्थर खिसक रहे हैं. कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि कई पत्थरों का भारत तो 100 किलो से भी ज्यादा है.