पूरे देश की पटरियों पर रोजाना 13,452 से अधिक ट्रेनें चलती हैं. राजधानी, शताब्दी, दूरंतो, वंदे भारत जैसी सुपरफास्ट ट्रेनों के अलावा, मेल एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें की भारी डिमांड होती है.
रेलवे की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ट्रेनों में वंदे भारत नहीं बल्कि राजधानी एक्सप्रेस है. कमाई के मामले में बैंगलोर राजधानी एक्सप्रेस कमाई के मामले में टॉप स्थान पर है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक हजरत निजामुद्दीन से केएसआर बेंगलुरु तक जाने वाली ट्रेन संख्या 22692, बेंगलुरु राजधानी एक्सप्रेस सबसे अधिक रेवेन्यू कमाती है.
भारतीय रेलवे के लिए दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली ट्रेन सियालदह राजधानी एक्सप्रेस है. जो पश्चिम बंगाल में कोलकाता को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से जोड़ती है.
ट्रेन संख्या 12314, सियालदह राजधानी एक्सप्रेस ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में 509,164 यात्रियों को सफर कराया. जिससे लगभग 1,28,81,69,274 रुपये का किराया हासिल हुआ.
तीसरे स्थान पर डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस है. नई दिल्ली और डिब्रूगढ़ के बीच चलने वाली इस ट्रेन ने पिछले वर्ष 474,605 यात्रियों को सफर कराया. जिससे भारतीय रेलवे को लगभग 1,26,29,09,697 रुपये की कमाई हुई.