फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) कंपनी मैरिको के प्रबंध निदेशक सौगत गुप्ता इस सेगमेंट में सबसे अधिक वेतन पाने वाले CEO के रूप में उभरे हैं

सौगत गुप्ता का वेतन पैकेज वित्त वर्ष 2021 में ₹ 14.03 करोड़ से बढ़कर वित्त वर्ष 2022 में ₹ 36.1 करोड़ हो गया. वित्त वर्ष 2022 में उनके कुल वेतन पैकेज में 157% हुई है.

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) के सीईओ और एमडी संजीव मेहता हैं, जिनका वेतन वित्त वर्ष 2021 में ₹ 15 करोड़ से 47 प्रतिशत बढ़कर वित्त वर्ष 22 में ₹ 22 करोड़ हो गया.

इस साल तीसरा स्थान हासिल करने वाले नेस्ले इंडिया (Nestle India) के एमडी सुरेश नारायणन हैं, जिनका 2022 के लिए वेतन पैकेज वित्त वर्ष 2022 में 9.3 प्रतिशत बढ़कर 18.80 करोड़ रुपये हो गया.

सूची में चौथे स्थान पर डाबर (Dabur) के सीईओ मोहित मल्होत्रा ​​हैं. उन्हें वित्त वर्ष 22 में 14.60 करोड़ रुपये का वेतन पैकेज मिला , जो 42.85 प्रतिशत अधिक है. 

ब्रिटानिया (Britannia) के सीईओ वरुण बेरी का वेतन पैकेज वित्त वर्ष 2022 में 9.03 प्रतिशत बढ़कर ₹ 11.47 करोड़ हो गया.

इसके बाद आईटीसी (ITC) के चेयरमैन संजीव पुरी है, जिनका कुल वेतन वित्त वर्ष 2022 में 5 प्रतिशत बढ़कर 12.59 करोड़ रुपये हो गया.

जीएसपीएल (GCPL) की कार्यकारी चेयरमैन निसाबा गोदरेज को 6.87 करोड़ रुपये का मेहनताना मिला.

कोलकाता की इमामी लिमिटेड (Emami Ltd) के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन आरएस अग्रवाल और पूर्णकालिक निदेशक आरएस गोयनका को पिछले साल 6.54-6.54 करोड़ रुपये का वेतन मिला.