चीन में बारिश के बाद बर्बादी: हाईवे 60 फीट नीचे धंसा, 4 दर्जन लोग मारे गए, आपदा पीड़ितों को बचाने में लगाए गए 500 सुरक्षाकर्मी
पड़ोसी देश चीन में इन दिनों कुछ स्थानों पर भारी बारिश-भूस्खलन के कारण आफत आई हुई है
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, साउथ चाइना के गुआंग्डोंग प्रांत में 1 मई को तेज बारिश के बाद नेशनल हाईवे S-12 का एक हिस्सा ढह गया
गुआंग्डोंग प्रांत में नेशनल हाईवे S-12 का हिस्सा धंसने से 20 गाड़ियां नीचे गिर गईं, जिनमें 54 से ज्यादा लोग सवार थे
वहां हादसे में 48 लोगों की मौत हो गई और 16 से ज्यादा लोग घायल हो गए, फंसे हुए कुछ लोगों को अभी निकाला जा रहा है
बताया जा रहा है कि गुआंग्डोंग प्रांत में मीझोउ पहाड़ी के पास हादसा रात दो बजे हुआ, जिसमें सड़क का एक लेन 18 मीटर तक नीचे ढह गया
बहरहाल, फंसे हुए और घायल लोगों को बचाने में 500 सुरक्षाकर्मी जुटे हैं...बर्बादी की कई तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आई हैं
हादसे के बाद हाईवे को बंद कर दिया गया है, और चीन की सरकार ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं
जिस हाईवे पर ये घटना हुई, वो हाईवे चीन के गुआंग्डोंग को फुजियान प्रांत से जोड़ता है