भर्ती परीक्षाओं में हिजाब बैन, मंगलसूत्र को इजाजत... इस सरकार ने लिया फैसला
कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी ने बड़ा कदम उठाते हुए भर्ती परीक्षाओं में सभी प्रकार के हेड कवर को बैन कर दिया है.
कर्नाटक में लंबे समय से चल रहे हिजाब विवाद के बीच यह सरकार का बड़ा फैसला है.
अथॉरिटी ने परीक्षा के दौरान नकल को रोकने के लिए ब्लूटूथ इयरफोन, फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर भी बैन लगा दिया है.
हालांकि इस आदेश में मंगलसूत्र और बिछुओं पर बैन को लेकर कुछ नहीं कहा गया है.
जानकारी के मुताबिक परीक्षा हॉल में मंगलसूत्र और बिछुए पहनकर जाने की इजाजत होगी.
इस आदेश में हिजाब का नाम अलग से नहीं लिखा है लेकिन हेड कवर बैन में वह भी आता है.
कर्नाटक में 18-19 नवंबर को कई भर्ती परीक्षाएं आयोजित होनी हैं.
अथॉरिटी के आदेश में कहा गया है, सिर पर कोई कपड़ा, टोपी या फिर हेड कवर, या फिर फेस कवर को परीक्षा हॉल में अनुमति नहीं दी जाएगी.
बता दें कि केईए ने अक्टूबर में हुई परीक्षाओं में हिजाब को अनुमति दे दी थी.
जबकि कई जगहों पर मंगलसूत्र को लेकर विवाद भी सामने आया था.