भारत की इस जगह पर हिंदू करते हैं मस्जिद की देखभाल, जानें यहां का नाम

नालंदा जिले के माड़ी गांव में हिंदू परिवारों ने कई वर्षों से मुसलमानों की विरासत, विशेष रूप से एक मस्जिद की देखभाल की जिम्मेदारी संभाल रखी है.

यह मस्जिद बेन प्रखंड के माड़ी गांव में स्थित है, जहां हिंदू परिवार रोजाना इसकी देखभाल और पूजा करते हैं.

यहां के लोग बताते हैं कि 20वीं सदी के शुरुआत में गांव में लगातार बाढ़ की समस्या थी, जिससे परेशान होकर मुसलमान परिवार यहां से पलायन करने लगे.

गांव के चारों ओर नदी होने और रोड की सुविधा नहीं होने के कारण, आवाजाही की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं थी.

बाढ़ के कारण मुसलमानों की संख्या धीरे-धीरे कम हो गई और धीरे-धीरे गांव में मुसलमानों की संख्या शून्य हो गई.

जब गांव में मुसलमान नहीं रहे, तो यहां के हिंदू परिवारों ने मस्जिद की देखभाल करना शुरू किया. उन्होंने मस्जिद में नमाज पढ़ने की परंपरा भी शुरू की.

अब यहां पांचों वक्त की नमाज होती है और किसी भी शुभ अवसर पर गांव के लोग इस मस्जिद को मंदिर की तरह सम्मान देते हैं.

मस्जिद की देखभाल करते हुए स्थानीय लोग खुशी से अपना काम करते हैं. वे यहां पूजा और आरती भी करते हैं, जैसे किसी मंदिर में होती है.

इसके अलावा, किसी भी शुभ अवसर पर लोग मस्जिद में पीर बाबा का आशीर्वाद लेने आते हैं. गांव की कुल आबादी लगभग 4000 है और यह प्रखंड मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित है.

यहां की यह अनोखी परंपरा न केवल हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि समाज में प्यार और सहयोग की कोई सीमा नहीं होती.