होली पर रंगों से ऐसे बचाएं अपनी स्किन, लगाएं ये चीजें
होली का त्योहार आने में अब कुछ समय ही बचा है. इस बार सोमवार 25 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा.
लेकिन होली के रंगों से स्किन डैमेज होने का खतरा भी रहता है. ऐसे में त्वचा का ध्यान रखना भी जरूरी होता है.
होली के रंगों में हानिकारक केमिकल्स हो सकते हैं, जो स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
ऐसे में अगर आप होली खेलना चाहते हैं तो अपने चेहरे पर कुछ चीजों को जरूर अप्लाई करें.
आप रात को सोने से पहले अपनी स्किन पर कोकोनट ऑयल लगा सकते हैं. इसे लगाने से पहले फेस वॉश करें और कोकोनट ऑयल चेहरे पर अप्लाई करें.
अगर आप होली खेलने जा रहे हैं तो इससे पहले अपने चेहरे पर एलोवेरा जेल लगा सकते हैं. इससे रंगों के चलते त्वचा को नुकसान नहीं होता है.
बता दें की होली खेलने से पहले आप त्वचा पर पेट्रोलियम जेली भी लगा सकते हैं. इससे होली का रंग आसानी से निकल जाएगा.
होली खेलने से पहले से आप अपने चेहरे पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं. इससे आपके चेहरे पर एक प्रोटेक्शन लेयर बन जाएगी.
इसके साथ ही, त्वचा पर होली के रंगों से नुकसान भी नहीं पहुंचेगा. साथ ही, स्किन हाइड्रेट रहती है.