मथुरा-वृंदावन में होली खेलने का बना रहे प्लान, तो इन जगहों पर फ्री में रह सकती हैं महिलाएं

देशभर में 25 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा. लेकिन कृष्ण की नगरी मथुरा-वृंदावन में आज से होली शुरू भी हो गई है.

25 मार्च तक यहां तरह-तरह के होली महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. जिसमें फूलों वाली होली, लठमार होली और रंगों वाली होली जैसे कई तरह के महोत्सव शामिल है.

अगर आप भी अपनी गर्ल गैंग के साथ यहां जाना चाहती हैं, तो आपको ऐसे कई आश्रम मिलेंगे, जहां महिलाएं फ्री में रात गुजार सकती हैं. सेफ्टी के लिए ये जगह सबसे अच्छी है.

कृष्ण कुटीर, परिक्रमा मार्ग, वृन्दावन यह आश्रम उन महिला भक्तों के लिए है जो वृन्दावन में श्री कृष्ण के दर्शन के लिए आए हैं. यहां आपको सुरक्षित और आध्यात्मिक वातावरण का अहसास होगा.

मीरा सेवा सदन लोकेशन- ये जगह वृन्दावन में कृष्ण-बलराम मंदिर के पास स्थित है. ये जगह वृंदावन दर्शन के लिए आए महिलाओं को मुफ्त आवास और भोजन प्रदान करता है.

परमार्थ निकेतन लोकेशन- ये जगह वृन्दावन में राधावल्लभ मंदिर के पास स्थित है. ये आश्रम धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा चलाया जा रहा है. हालांकि, इसमें महिलाओं और पुरुषों दोनों को फ्री में रहने का अवसर मिलता है.

श्री मान मंदिर लोकेशन- वृन्दावन के लोई बाज़ार में स्थित यह आश्रम कृष्ण प्रेमियों के लिए बेस्ट है. ये जगह एक शांत वातावरण के लिए फेमस है. यहां महिलाएं फ्री में रह सकती हैं.