रंगों का त्यौहार होली आने वाला है
होली खेलने के दौरान कई अक्सर कई बार लोग कुछ गलतियां कर बैठते हैं
अगर आप होली खेलना चाहते हैं तो अभी फैशियल न करवाएं
फैशियल से स्किन नाजुक हो जाती है. रंगों से स्किन खराब होने का डर होता है
होली खेलने से पहले स्किन और बालों पर तेल लगाएं.
केमिकल रंगों से दूरी बनाएं
होली खेलने से पहले आप को सनब्लॉक क्रीम और सनस्क्रीन लगाना चाहिए.
होली खेलने वाले लोगों को अपनी त्वचा को हाइड्रेड करना चाहिए
सुबह से लेकर शाम तक खूब पानी पिएं
इससे त्वचा पर नमी रहेगी और आपको केमिकल युक्त रंगों से नुकसान नहीं होगा