इसके पैरों पर नुकीले और मजबूत नाखून होते हैं, जिसकी मदद से ये 20 से 30 फीट की सुरंग तक खोद सकता है. शिकार के लिए यह रात के अंधेरे में ही निकलता है.
अगर शरीर के रंग के बारे में बात करे तो इसके ऊपरी भाग का रंग भूरा होता है. बैजर का औसतन वजन करीब 9 से 11 किलोग्राम तक होता है.