दुनिया की सबसे गर्म जगह, जहां की इकलौती नदी बहते-बहते नमक के ढेर में बदल जाती है
कैलिफोर्निया स्थित डेथ वैली का नाम अक्सर अपने टेंपरेचर के लिए चर्चा में रहता है
लाल रंग की चट्टानों और खड़े पहाड़ों से बनी इस जगह की खासियत है
सूरज से आई तपिश यहां जमा रहती है और मौसम ठंडा नहीं हो पाता
वैसे रात में वैली का तापमान भी कम हो जाता है
वहीं इथियोपिया के डेनेकिल डिप्रेशन में पूरे सालभर तापमान एक जैसा बना रहता है
साल के किसी भी मौसम में जाएं, यहां की हवा में आग की धधक और जलने की गंध मिलती है
यहां तक कि खुद को खतरों के खिलाड़ी बताने वाले भी यहां जाने से बचते हैं
यहां अर्टा एले नाम का ज्वालामुखी है, जो लगभग सवा 6 सौ मीटर ऊंचा है
इसके शिखर पर दुनिया की पांच में से दो लावा झीलें बनी हुई हैं