भारत आ रहे जहाज पर लाल सागर में किया गया मिसाइल से हमला, रूस से तेल लेकर आ रहा था, जांच में जुटी इंडियन नेवी

भारत आ रहे एक जहाज पर शनिवार को लाल सागर में मिसाइल से हमला हुआ है

जहाज का नाम अंड्रोमेडा स्टार है, जो रूस से तेल लेकर भारत की ओर आ रहा था

जहाज के मास्टर ने एक बयान में कहा कि हम पर मिसाइल दागी गई थी, लेकिन उस हमले में जहाज को मामूली नुकसान पहुंचा है

तेल लेकर आ रहे जहाज पर मिसाइल से हमला होने की सूचना मिलते ही भारतीय नौसेना जांच—पड़ताल में जुट गई

नौसेना से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, जहाज पर हमले की जिम्मेदारी यमन के हूती विद्रोहियों ने ली है

प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि जहाज ब्रिटेन का है, उस पर हमले की घटना शुक्रवार शाम 5 बजकर 49 मिनट पर हुई

इस जहाज पर एंटीगुआ और बारबाडोस का झंडा लगा था

जहाज ने रूस के प्रिमोर्स्क से यात्रा शुरू की थी और ये गुजरात के वाडीनार पहुंचने वाला था