हूती विद्रोहियों ने अमेरिका-ब्रिटेन को दिया बड़ा झटका, उठाया खौफनाक कदम

गाजा पर इजराइली हमलों के खिलाफ यमन के हूती विद्रोहियों के लाल सागर (रेड सी) में हमले लगातार जारी हैं.

अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना तमाम ऑपरेशन के बाद भी हूतियों के हमलों पर विराम लगाने में नाकाम होती दिखाई दे रही है.

हाल ही में हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सारी ने एक तेल टैंकर पर हमले और अमेरिकी ड्रोन को मार गिराने की जिम्मेदारी ली है.

राफा में इजराइल के हमलों की तैयारी के बीच एक बार फिर हूतियों ने एक ब्रिटिश ऑयल शिप एंड्रोमेडा स्टार और अमेरिका सेना के MQ-9 रीपर ड्रोन को निशाना बनाया है.

खबरों के मुताबिक, इस हमले में अमेरिकी सेना का ड्रोन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, वहीं ब्रिटिश शिप को मामूली नुकसान हुआ है.

अमेरिकी सेना ने बताया कि हूती विद्रोह ने लाल सागर में कई लक्ष्यों पर तीन एंटीशिप बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं और एमवी एंड्रोमेडा स्टार को क्षतिग्रस्त कर दिया.

USM सेंट्रल कमांड (CENTCOM) ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया, “एमवी एंड्रोमेडा स्टार को मामूली नुकसान हुआ है, और शिप ने अपना सफर जारी रखा है.”

गाजा में शांति होने तक हूती विद्रोहियों ने अपने हमले जारी रखने के लिए कहा है.

कुछ खबरों के मुताबिक हूती ग्रुप को अमेरिका और ब्रिटेन द्वारा समझौते के लिए कई ऑफर भी दिए जा चुके हैं लेकिन वे किसी भी समझौते के लिए तैयार नहीं है.