कैसे और कब हुई थी लिप-लॉक की शुरुआत? यहां जानिए KISS का किस्सा
प्यार करने वाले हर शख्स ने अपने पार्टनर को किस जरूर किया होगा. ऐसे में क्या कभी आपको दिमाग में यह ख्याल आया है कि आखिर दुनिया में पहला किस किसने किया था.
लवर्स एक-दूसरे को किस जरूर करते हैं. किस करने से एक-दूसरे के प्रति विश्वास बढ़ता है और इससे प्यार भी बढ़ता है.
कई बार लोगों यह बात जानना जरूर चाह रहे होंगे कि आखिर पहली बार किसने किस किया और इसकी शुरुआत कब से हुई थी. चलिए जानें-
रोमांटिक किस को लंबे समय से गानों, कविताओं और कहानियों में सुना जाता रहा है, कला और फिल्मों में भी इसको दिखाया जाता है.
हालांकि पहली बार किस कब और किसने किया है, इस बात की सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है.
दस्तावेजों की मानें तो किस का इतिहास 1000 साल पहले का है, लेकिन रिसर्चर्स की मानें तो प्राचीन मध्य पूर्व में 4500 साल पहले लिप किस आम चलन में था.
पहली बार किस को लेकर अलग-अलग दावे किए जाते हैं. कोपेनहेगन यूनिवर्सिटी और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की मानें तो इसकी शुरुआत बहुत पहले मेसोपोटामिया में हो चुकी थी.
मेसोपोटामिया से प्राप्त हजारों मिट्टी की पट्टिकाएं आज भी मौजूद हैं, जिनमें किस के संदर्भ में प्राचीन विश्व में रोमांटिक इंटीमेट दर्शाया गया है.
वैज्ञानिक भले ही किस का कनेक्शन मेसोपोटामिया से मानते हों, लेकिन भारत में 3500 साल पुरानी हस्तलिपि की मानें तो लिप किस की शुरुआत प्राचीन मध्य पूर्व और भारत में हुई थी.
इनसे प्रमाण मिलता है कि भारत में पहले के समय में किस पार्टनर को प्रपोज करने के लिए की जाती थी. बाद में इसके रिवाजों से जोड़ दिया गया.
रिपोर्ट्स की मानें तो दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में किस की उत्पत्ति हुई है, लेकिन इस बात को सटीक तरीके से कह पाना मुश्किल है कि आखिर सबसे पहले इसकी शुरुआत कहां से हुई.