बेघर लोग कैसे बिना एड्रेस प्रूफ के डाल सकते हैं वोट? जानें प्रोसेस
देश के तमाम राजनीतिक दल फिलहाल लोकसभा चुनाव की तैयारियों में व्यस्त हैं.
चुनाव के लिए तमाम समीकरण बनाए जा रहे हैं.
चुनाव आयोग की तरफ से अगले कुछ ही दिन में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है, जिसके बाद चुनाव प्रचार शुरू हो जाएगा.
चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही देशभर में आचार संहिता भी लग जाती है.
साथ ही लोगों को वोट देने की अपील भी शुरू हो जाती है.
जिन लोगों का वोटर कार्ड नहीं बना है, वो आसानी से अपना एड्रेस प्रूफ और डॉक्यूमेंट देकर इसे बनवा सकते हैं. पोलिंग एजेंट भी इसमें मदद करते हैं.
हालांकि जिन लोगों के पास एड्रेस प्रूफ ही नहीं है, या फिर जो लोग सड़कों पर कहीं सोते हैं उनके लिए हमेशा वोटर लिस्ट में नाम जोड़ना एक चुनौती रहती है.
बेघर लोगों के लिए बूथ लेवल अधिकारी की ये जिम्मेदारी होती है कि वो आधी रात में ये पता लगाने जाए कि वो व्यक्ति वहीं सोता है, जहां उसने दावा किया है.
बूथ लेवल अधिकारी अगर इस बात को सत्यापित कर देता है तो उस व्यक्ति या उसके परिवार को कोई प्रमाण पत्र नहीं देना होगा.