आप ऐसे कर सकते हैं कैंसर वाले मस्सों की पहचान? न करें नजरअंदाज
मायो क्लिनिक के मुताबिक मस्सा एचपीवी वायरस के संक्रमन से स्किन में शरीर के किसी अंग में हो सकता है.
यह स्किन पर अगर कहीं कट जाए तो खून के माध्यम से घुस जाता है. इसके अलावा यह फिजिकल रिलेशन से भी हो सकता है क्योंकि यह संचारी बीमारी है.
अगर कोई संक्रमित व्यक्ति का तौलिया, शॉवर, साबुन, शेविंग किट आदि का इस्तेमाल करता है तो उसे भी यह हो सकता है.
अब सवाल है कि किस तरह के मस्से से कैंसर का खतरा होता है.
मायो क्लिनिक के मुताबिक एचपीवी के कारण शरीर को लोअर पार्ट जैसे कि गर्भाशय में मस्सा के कारण कैंसर हो सकता है.
इसके अलावा अगर मस्सा मलद्वार, पुरुष जनन अंग, महिला जनन अंग, वल्वा, बैक और गले के पीछे निकल जाए तो यह भी कैंसर हो सकता है.
इसलिए शरीर के इन अंगों में अगर मस्सा निकल जाए तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
पर इन जगहों पर भी निकलने वाले मस्से सभी कैंसर का कारण नहीं होता.
अगर मस्सा कुछ दिनों में चला जाए या मामूली दवा या क्रीम से खत्म हो जाए तो यह कैंसर नहीं है.
अगर इन हिस्सों पर मस्सा आसानी से न जाए तो यह कैंसर हो सकता है. ऐसे में आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
ज्यादातर मस्से में दर्द नहीं होता, इसलिए इसे नजरअंदाज न करें बल्कि गंभीरता से लें और डॉक्टर से संपर्क करें.