सभी सागरों की गहराई अलग-अलग मानी गई है. हालांकि महासागरों की गहराई का रहस्य अभी भी बरकरार है. 

दुनियाभर के वैज्ञानिक सालों से महासागरों की गहराई को मापने की दिशा में रिसर्च कर रहे हैं. लेकिन अभी पता नही लगा पाएं.

पृथ्वी की सतह का करीब 71 फीसदी भाग पानी से भरा है, लेकिन अब तक कितनी गहराई तक पहुंच सका है इंसान. आइए जानते हैं 

इंसान अब तक महासागर की 10,935 मीटर या 35,876 फीट की गहराई तक जा चुका है. इसे चैलेंजर डीप कहा जाता है. 

अमेरिकी सरकार की नैशनल ओशियन सर्विस के मुताबिक, महासागर का यह हिस्सा मरियाना ट्रेंच के दक्षिणी छोर पर पश्चिमी प्रशांत महासागर में स्थित है 

चैलेंजर डीप का नाम एचएमएस चैलेंजर के नाम पर रखा गया है, जिसके चालक दल ने साल 1875 में पहली बार इस खाई की गहराई का पता लगाया था. 

चैलेंजर डीप निचला हिस्सा पानी में डूबा हुआ है. जो चैलेंजर एम्पायर स्टेट बिल्डिंग की तुलना में 28 गुना अधिक गहरा है.

वहीं चैलेंज डीप माउंट एवरेस्ट (8,849 मीटर) से भी अधिक गहरा है. इसके अनुमान का आधार पृथ्वी के सबसे ऊंचे पर्वत मौना केआ है. 

इस डीप की गहराई की सटीक खोज 2021 में रिमोट से संचालित सबमर्सिबल वाहनों की मदद से की गई थी.