बिहार भारत के उत्तर-पूर्वी भाग के मध्य में स्थित एक प्रसिद्ध ऐतिहासिक राज्य है और इसकी राजधानी पटना है. यह भारत का 12वां सबसे बड़ा राज्य है.
ऐसा माना जाता है कि यह नाम प्राचीन काल में बौद्ध भिक्षुओं के ठहरने के स्थानों से जुड़ा है. इस राज्य में कई प्रसिद्ध बौद्ध मठ और विहार थे, जैसे नालंदा, विक्रमशिला और ओदंतपुरी.
इन विहारों में बौद्ध भिक्षु रहते थे और अध्ययन करते थे. जिसके कारण धीरे-धीरे, 'विहार' शब्द पूरे क्षेत्र के लिए इस्तेमाल होने लगा और यह बिहार के नाम में बदल गया.
इतना ही नहीं प्राचीन काल में इसे मगध, अंग और वज्जी के नाम से भी जाना जाता था. वहीं विहार शब्द पूरे क्षेत्र के लिए इस्तेमाल होने लगा और इसलिए यह बिहार के नाम में बदल गया.