बिहार भारत के उत्तर-पूर्वी भाग के मध्य में स्थित एक प्रसिद्ध ऐतिहासिक राज्य है और इसकी राजधानी पटना है. यह भारत का 12वां सबसे बड़ा राज्य है. 

बता दें, बिहार एक ऐसा राज्य है जो अपनी समृद्ध संस्कृति, इतिहास और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं बिहार का नाम पहले 'मगध' था, फिर ये नाम कैसे बदला आइए आपको बताते हैं. 

साल 1912 को बंगाल से अलग कर अंग्रेजों ने इसका गठन किया था. मगर प्रचीन इतिहास अथर्व वेद के काल से है. 

तब इस भू-भाग का नाम 'बिहार' न हो कर, 'मगध' हुआ करता था. इसकी राजधानी पाटलिपुत्र यानी (Patna) थी. 

बिहार का नाम 'विहार' शब्द से बना है. यह शब्द संस्कृत से आया है और इसका अर्थ है 'रहने की जगह' या 'घूमने की जगह'.

ऐसा माना जाता है कि यह नाम प्राचीन काल में बौद्ध भिक्षुओं के ठहरने के स्थानों से जुड़ा है. इस राज्य में कई प्रसिद्ध बौद्ध मठ और विहार थे, जैसे नालंदा, विक्रमशिला और ओदंतपुरी.

इन विहारों में बौद्ध भिक्षु रहते थे और अध्ययन करते थे. जिसके कारण धीरे-धीरे, 'विहार' शब्द पूरे क्षेत्र के लिए इस्तेमाल होने लगा और यह बिहार के नाम में बदल गया.

इतना ही नहीं प्राचीन काल में इसे मगध, अंग और वज्जी के नाम से भी जाना जाता था. वहीं विहार शब्द पूरे क्षेत्र के लिए इस्तेमाल होने लगा और इसलिए यह बिहार के नाम में बदल गया.