आखिर एस्ट्रोनॉट्स स्पेस में महीनों तक कैसे लेते हैं सांस? कहां से आता है ऑक्सीजन, जानें
अंतरिक्ष में एस्ट्रोनॉट्स सांस कैसे लेते हैं, यह सवाल अक्सर लोगों के मन में उठता है.
दरअसल, अंतरिक्ष में ऑक्सीजन नहीं होती, क्योंकि वहां गुरुत्वाकर्षण बल काम नहीं करता, जो गैसों को बांधकर रखे.
इस वजह से अंतरिक्ष में सांस लेना असंभव है.
लेकिन एस्ट्रोनॉट्स के लिए अंतरिक्ष यात्रियों के स्पेसक्राफ्ट में ऑक्सीजन की व्यवस्था की जाती है.
जब तक वे स्पेसक्राफ्ट में रहते हैं, उन्हें अलग से ऑक्सीजन सिलेंडर ले जाने की जरूरत नहीं होती.
जब एस्ट्रोनॉट्स स्पेसक्राफ्ट से बाहर निकलते हैं, तो उन्हें विशेष स्पेससूट पहनने होते हैं.
इन स्पेससूट्स में ऑक्सीजन और नाइट्रोजन के सिलेंडर होते हैं, जिससे वे स्पेसवॉक के दौरान सांस ले सकते हैं.
स्पेससूट और स्पेसक्राफ्ट के जरिए एस्ट्रोनॉट्स को ऑक्सीजन मुहैया कराई जाती है, जिससे वे महीनों तक अंतरिक्ष में रह सकते हैं.