पाक में भारत के मुकाबले कितनी महंगी है ये पॉपुलर कारें, कीमत जान रह जाएंगे दंग
ऑटोमोबाइल सेक्टर में भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बाजार नजर आता है.
हालांकि, आपको ये जानकर हैरानी होगी कि भारत में बिकने वाली मारुति ऑल्टो जैसी कार पाकिस्तान में बहुत ज्यादी कीमत में मिल रही है.
लेकिन क्या आप जानते हैं पाकिस्तान में भारत के मुकाबले कितनी महंगी है ये पॉपुलर कारें? चलिए विस्तार से जानते हैं इनके बारे में.
मारुति ऑल्टो K10 की भारत में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.23 लाख रुपये है. जबकि पाकिस्तान में इसकी कीमत 23.31 लाख रुपये है.
बात दें कि पाकिस्तान में मारुति नहीं बल्कि सुजुकी अपनी कार बेचती है. सुजुकी पाकिस्तान के मुताबिक, पाकिस्तान में सुजुकी की ऑल्टो की शुरुआती कीमत 23.31 लाख रुपये है.
इसके अलावा वैगन-आर की शुरुआती कीमत 32.14 लाख रुपये और स्विफ्ट की शुरुआती कीमत 43.36 लाख रुपये पाकिस्तानी रुपये है.
वहीं भारत में मारुति वैगन-आर की शुरुआती कीमत 5.65 लाख और स्विफ्ट की शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपये है.
दरअसल, भारत और पाकिस्तान की करंसी में अंतर है, ऐसे में अगर करंसी रेट के हिसाब से भी देखें तो भारत में 3.15 लाख रुपये में बिकने वाली ऑल्टो को ज्यादा से ज्यादा पाकिस्तान में करीब 6.5 लाख रुपये में बिकना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं है.
भारत के मुकाबले इसकी कीमत करीब 4 गुना ज्यादा है. वहीं, वैगनआर की कीमत भारत की तुलना में तीना गुना से ज्यादा है.