दशकों तक दोस्त रहने वाले ईरान-इजरायल कैसे एक दूसरे के कट्टर दुश्मन बन गए
इजरायल और ईरान के बीच इस समय काफी तनाव है और दोनों के बीच भीषण संघर्ष की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
लेकिन क्या आपको पता है कि एक दूसरे के दुश्मन बने इजरायल और ईरान के बीच कभी काफी गहरी दोस्ती थी.
आइए जानते हैं इजरायल और ईरान के बीच कब से थे दोस्ताना संबंध.
इजरायल और ईरान के बीच 30 सालों तक दोस्ताना संबंध थे. इस दौरान ईरान ने इजरायल को मान्यता भी दी थी.
साल 1979 में हुई इस्लामिक क्रांति के बाद ईरान में कट्टर अयातुल्लाह खामनेई ने तात्कालिक मौजूदा पहलवी राजवंश को सत्ता से उखाड़ दिया था.
कट्टर अयातुल्लाह खामनेई ने इसी दौरान इजरायल से काफी हद तक अपने संबंध तोड़ लिए थे.
इतना ही नहीं खामनेई ने इजरायल के दूतावास को फिलिस्तीन लिबरेशन ऑर्गेनाइजेशन को सौंप दिया था.