स्काई डाइविंग करते समय पैराशूट न खुलने पर कैसे बचती है डाइवर की जान? जानें
स्काई डाइविंग में जब डाइवर ऊंचाई से कूदता है, तो स्काईडाइवर के लिए सबसे ज्यादा जरूरी चीज होती है पैराशूट. लेकिन कभी अगर स्काईडाइवर का पैराशूट नहीं खुलता है.
तो ऐसी स्थिति में स्काईडाइवर के पास एक रिज़र्व पैराशूट होता है. रिज़र्व पैराशूट को डाइवर मैन्युअल तौर पर खोल सकता है.
इस रिज़र्व पैराशूट को इस तरह डिज़ाइन किया जाता है कि यह ज्यादा विश्वसनीय हो और जब मैन पैराशूट नहीं खुलता है.
तो आपातकालीन स्थिति में इस पैराशूट को खोला जा सकता है. इससे डाइवर की जान को खतरा नहीं होता है.
कई बार देखा जाता है कि जब नए स्काईडाइवर डाइविंग करते हैं.तो उनके साथ एक प्रशिक्षक भी होता है, जो उनके साथ टैंडम जम्प करता है.
तो ऐसे स्थिति में प्रशिक्षक इमरजेंसी सिचुएशन को संभाल सकता है. वह पैराशूट को सही समय पर खोल सकता है.
हालांकि स्काईडाइवर जब स्काईडाइविंग करते हैं. उनके लिए डाइविंग इक्विपमेंट काफी अच्छी क्वालिटी के होते हैं और उनके फेल होने चांसेज कम होते हैं.
लेकिन ऐसा होता है, तो उसके लिए भी तकनीक बनाई गई है. जिससे स्काईडाइवर की जान बचाई जा सकती है.