लखनऊ से गुरुग्राम 30 मिनट में कैसे पहुंच गया कबाब, कस्टमर ने ठोका केस

लखनऊ के मशहूर कवाब को लेकर जोमैटो के एक कस्टमर ने कंपनी के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

दरअसल गुरुग्राम के सौरव नाम के एक कस्टमर ने लखनऊ की कबाब डिश के लिए ऑर्डर किया था.

जोमैटे कंपनी ने महज 30 मिनट में ही उस कस्टमर को कबाब डिश की डिलीवरी दे दी. इतने कम वक्त में डिलीवरी पाकर जोमैटो का ग्राहक हैरान रह गया.

इस मामले को लेकर कस्टमर ने कोर्ट में कहा है कि ये सोचने वाली बात है कि 500 किलोमीटर दूर लखनऊ का कोई ताजा खाना गुड़गांव महज 30 मिनट में ही कैसे पहुंच सकता है.

24 वर्षीय सौरभ ने लीजेंड्स कैटेगरी के तहत फूड डिलीवरी ऐप के तुरंत सेवा के लिए किए जाने वाले वादे को लेकर सवाल उठाया है.

क्योंकि वह केवल 30 मिनट में लखनऊ से पूरे रास्ते में कवाब डिश की डिलीवरी पाकर लगभग हैरान रह गए थे.

सौरव ने जोमैटो लीजेंड्स नाम की सब सर्विस से चार डिशेज का ऑर्डर दिया था. इनमें से तीन व्यंजन जहां दिल्ली के थे, वहीं एक लखनऊ का था.

सौरव के वकील ने बताया कि दरअसल यह सारा मामला ग्राहकों को बेवकूफ बनाने का है और हम उसी के खिलाफ अदालत पहुंचे हैं.

सौरव ने अपनी याचिका में अदालत से अपील की है कि वो जोमैटो की इस सर्विस को बंद कराए.