NASA की भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अपने साथी बैरी विल्मोर के साथ अंतरिक्ष में फंसी हुई है.
क्या आप जानते हैं कि सुनीता के पास कितने दिनों का खाना बचा हुआ है और वो कब तक स्पेस में रह सकते हैं.
दरअसल 5 जून के दिन भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अपने साथी बैरी विल्मोर के साथ स्पेस में गई थी.
लेकिन बोइंग स्टारलाइनर में खराबी आने की वजह से दोनों अंतरिक्ष यात्री वापस लौट नहीं पाए हैं.
नासा स्पेस एजेंसी ने कहा है कि अंतरिक्ष यात्री सुनीता को अभी लगभग 45 दिनों का समय और लग सकता है.
सुनीता 13 जून को ही धरती पर वापस आना था, लेकिन स्टारलाइन में तकनीकी खराबी के कारण ये अभी तक धरती पर लौट नहीं पाए हैं.
जानकारी के मुताबिक सुनीता विलियम्स जिस स्टारलाइनर से गए हैं, उसे करीब 200 किलोग्राम खाना और रसद के साथ लॉन्च किया गया है.
नासा के मुताबिक खाने के लिए सुनीता विलियम्स और बैरी को कोई परेशानी नहीं होगी. क्योंकि उनके पास पर्याप्त खाना है.
वहीं उनके क्राफ्ट को धरती पर आने के लिए 7 घंटे फ्री-फ्लाइट जितना फ्यूल चाहिए. हालांकि अभी उनके पास 70 घंटे फ्री फ्लाइट के लिए हीलियम बचा हुआ है.
नासा के मुताबिक स्टारलाइन 210 दिनों तक स्पेस में रह सकता है, इसका डिजाइन इस तरीके से किया गया है.