तंबाकू से हर सेकेंड कितनी मौतें हो रही हैं? डरावना है ये आंकड़ा
सिगार, सिगरेट या बीड़ी पीकर किसी भी तरह से तंबाकू का सेवन करना हानिकारक है. सिगरेट पीकर धुंआ उड़ाना दुनिया में सबसे ज्यादा आम है.
दुनिया में 130 करोड़ लोग तंबाकू का सेवन करते हैं. इनमें से लगभग 80 फीसदी लोग कम और मध्यम आय वाले पांच देशों में रहते हैं. इनमें भारत भी शामिल है.
तंबाकू के सेवन से केवल मुंह का कैंसर नहीं बल्कि हार्टअटैक, फेफड़ों का सड़ना, डायबिटीज जैसी कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं.
भारत में लगभग 27 करोड़ लोग किसी न किसी रूप में तंबाकू का सेवन करते हैं जिससे हर साल 13.5 लाख लोगों की मौत हो जाती है.
यानी कि हर 24 सेकंड में 1 मौत, हर दो मिनट में 5, हर घंटे 154 और हर दिन 3699 लोगों की मौत भारत में तंबाकू सेवन से हो जाती है.
WHO की स्टडी के अनुसार, हर साल तंबाकू से होने वाली बीमारियों और समय से पहले मौतों से भारत को अपनी जीडीपी का 1 फीसदी से ज्यादा का नुकसान झेलना पड़ता है.
तंबाकू से सरकार को होने वाली कमाई से कहीं ज्यादा पैसा इलाज और जागरुकता अभियान चलाने में खर्च हो जाता है.
अध्ययन में बताया गया है कि 2017 और 2018 के बीच, 35 साल से अधिक उम्र के लोगों में तंबाकू के कारण होने वाली सभी बीमारियों और मौतों से भारत की अर्थव्यवस्था को 27.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर यानी कि 1.77 लाख करोड़ का नुकसान हुआ.
डब्ल्यूएचओ के अनुसार, साल 2000 में 15 साल और उससे अधिक उम्र के 32 फीसदी लोग तंबाकू का सेवन कर रहे थे. 20 साल बाद 2020 में ये आंकड़ा घटकर 20 फीसदी रह गया.