दुनियाभर के अलग-अलग देशों में रोजाना या हफ्ते में काम करने के कुल घंटे तय होते हैं.

वहीं कई जगहों पर लोग हफ्ते में महज चार ही दिन काम करते हैं और तीन दिन का उन्हें वीक ऑफ मिलता है.

हालांकि कई देशों में वर्किंग आवर काफी ज्यादा होते हैं. ऐसे में जानते हैं कि दुसरे देशों की तुलना में हर हफ्ते कितने घंटे काम करते हैं भारत के लोग.

दुनिया में सबसे ज्यादा वर्किंग आवर देशों की लिस्ट में यूएई पहले नंबर पर है. जहां एक हफ्ते में औसतन 52.6 घंटे काम होता है.

यूएन की एजेंसी इंटरनैशनल लेबर ऑर्गेनाइज़ेशन के मुताबिक, भारतीय हर हफ्ते औसतन 46.7 घंटे काम करते हैं. 

वहीं देशों की बात करें तो अमेरिका, चीन, जर्मनी और जापान में लोग हर हफ्ते क्रमश: 38 घंटे, 46.1 घंटे, 34.2 घंटे और 36.6 घंटे काम करते हैं. 

भूटान में भी कई लोग हफ्ते में करीब 50 घंटे तक काम कर लेते हैं. इसके अलावा गाम्बिया में भी इतना ही काम लोग एक हफ्ते में करते हैं.

पाकिस्तान के लेबर लॉ के मुताबिक आमतौर पर 9 घंटे तक लोग काम कर सकते हैं.