चांद पर एक मिनट में कितनी बार धड़का था नील आर्मस्ट्रॉन्ग का दिल? जानें
वैसे तो मानव का सामान्य दिल प्रति मिनट में 72 बार धड़कता है.
लेकिन ये गति उम्र या शारीरकि गतिविधि पर भी निर्भर करता है.
मगर क्या आप जानते हैं कि चांद पर कदम रखते समय नील आर्मस्ट्रॉन्ग का दिल कितनी बार धड़का था.
तो चलिए आज हम आपको चांद की सतह पर पहला कदम रखने वाले नील आर्मस्ट्रांग के बारे में बताते हैं.
लगभग 54 साल पहले यानी 20 जुलाई 1969 को आर्मस्ट्रॉन्ग ने चंद्रमा पर कदम रखा था.
तब उन्होंने कहा था कि 'मानव का यह छोटा कदम मानवजाति के लिए बड़ी छलांग है.
वहीं आपको बता दें कि नील आर्मस्ट्रॉन्ग ने चंद्रमा पर पहले अपना बाया पांव रखा था.
और उस समय उनका दिल 1 मिनट में 156 बार धड़का था.