कितने तरह के होते हैं YouTube प्ले बटन और कब मिलता है कौन-सा बटन? जानें
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां लोग अच्छी कमाई कर लेते हैं. कई कंटेंट क्रिएटर्स तो यूट्यूब के जरिए करोड़ों की कमाई करते हैं इसलिए आज हर एक इंफ्लुएंसर का कम से कम एक चैनल तो जरूर है.
पैसे कमाने के मामले में यूट्यूबर्स के सब्सक्राइबर्स की संख्या और वीडियो पर आने वाले विज्ञापन को कितने लोगों ने देखा इस पर निर्भर करता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं YouTube प्ले बटन कितने तरह का होता है और कब कौन-सा बटन मिलता है? चलिए हम आपको बताते हैं इसके बारे में.
दरअसल, यूट्यूब अपने यूजर्स को उनके चैनल पर आए सब्सक्राइबर्स की संख्या के आधार पर 4 तरह के रिवॉर्ड प्ले बटन्स देता है.
ये रिवॉर्ड प्ले बटन्स है- सिल्वर प्ले बटन, गोल्डन प्ले बटन, डायमंड प्ले बटन और रेड डायमंड प्ले बटन शामिल हैं.
Youtube ने साल 2010 से इन प्ले बटन्स को अपने यूजर्स को देना शुरू किया था. पहले सिर्फ सिल्वर और गोल्डन प्ले बटन्स ही दिए जाते थे.
लेकिन बढ़ते यूजर्स की संख्या देख अब Youtube 4 तरह के रिवार्ड बटन्स देता है. आइए अब ये जान लेते हैं कि ये 4 तरह के प्ले बटन्स को Youtube कब देता है.
सबसे पहले हम बात करते हैं सिल्वर प्ले बटन की. यूट्यूब अपनी ओर से किसी भी क्रिएटर को यहीं रिवॉर्ड बटन देता है. यह तब मिलता है जब किसी के चैनल पर 1 लाख सब्सक्राइबर्स हो जाते हैं. इसके बाद ही सिल्वर प्ले बटन मिलता है.
यूट्यूब की ओर से दिया जाने वाला गोल्डन प्ले बटन दूसरा रिवॉर्ड प्ले बटन है और यह तब मिलता है जब किसी के यूट्यूब चैनल पर 10 लाख सब्सक्राइबर्स हो जाते हैं.
डायमंड प्ले बटन यह तीसरा रिवॉर्ड प्ले बटन है और यूट्यूब इसे तब देता है जब किसी क्रिएटर के चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या 10 मिलियन यानी 1 करोड़ हो जाती है.
यूट्यूब की ओर से दिया जाने वाला रेड प्ले बटन यह सबसे बड़ा रिवॉर्ड प्ले बटन है. जो 100 मिलियन यानी 10 करोड़ सब्सक्राइबर्स होने पर मिलता है.