CAA के बारे में कितना जानते हैं आप? यहां देखें

देश में एक बार फिर नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की चर्चा शुरू हो गई है.

देश में नागरिकता संशोधन कानून लागू हो गया है.

मोदी सरकार ने सोमवार को नोटिफिकेशन जारी कर इसकी जानकारी दी.

नागरिकता संशोधन कानून के तहत 2014 से पहले भारत में आए गैर मुस्लिम अल्पसंख्यकों को नागरिकता मिलेगी.

CAA के तहत जिन देशों के गैर मुस्लिम अल्पसंख्यकों को भारत में नागरिकता मिलेगी, उनमें बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान शामिल हैं.

गैर मुस्लिम अल्पसंख्यकों में हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई धर्म के लोग शामिल हैं.

लेकिन मुस्लिमों को इससे बाहर रखा गया है. दरअसल, ये वो लोग हैं, जिन्हें पड़ोसी मुल्कों में धार्मिक आधार पर प्रताड़ित किया जा रहा था.

नागरिकता संसोधन कानून पड़ोसी देशों यानी पाकिस्तान, बांग्लादेश और

अफगानिस्तान से आए गैर मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता का अधिकार देने का कानून है.