कितनी है कमलनाथ के बेटे की संपत्ति? जानकर हिल जाएगा आपका माथा

कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ आज बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. 

कमलनाथ के बीजेपी में जाने से कांग्रेस को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लगेगा. 

कांगेस के नेता एक-एक कर पार्टी का साथ छोड़ रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

चर्चा है कि कमलनाथ आज दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामेंगे. 

कमलनाथ के साथ ही उनके बेटे नकुलनाथ भी बीजेपी में शामिल होंगे.

बता दें कि नकुलनाथ अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए राजनीति के अलवा एक सफल बिजनेसमैन भी हैं. 

नकुलनाथ ने अपने दिए गए हलफनामें बताया था कि उनके पास 660 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है.

उन्होंने विभिन्न कंपनियों के शेयरों, बॉन्ड और डिबेंचर में 6 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

इसके अलावा नकुल नाथ और उनकी पत्नी के पास 11 बैंक खातों में 8.60 करोड़ से अधिक की संपत्ति जमा थी. 

इतना ही नहीं नकुल ने पीपीएफ में 29 लाख, एलआईसी में 2 लाख रुपये का निवेश किया था और 2019 में 70 लाख रुपये की बीमा पॉलिसी भी ली थी.

नकुल और उनकी पत्नी के पास 1करोड़ 36 लाख रुपये से ज्यादा की ज्वैलरी भी है. इसके अलावा उनके पास 1 करोड़ 74 लाख की एग्रीकल्चर लैंड और लगभग 40 करोड़ का बंगला भी है.