आखिर गोली की रफ्तार से कितनी कम होती है बुलेट ट्रेन की स्पीड? यहां पर जान लीजिए
बुलेट ट्रेन को 'बुलेट ट्रेन' इसलिए कहा जाता है, क्योंकि यह बेहद तेज गति से चलती है और इसकी बनावट कुछ-कुछ गोली जैसी होती है.
जब यह चलती है तो लगता है मानो कोई गोली तेजी से फायर हो रही हो. इसकी तेज रफ्तार और बनावट के कारण ही इसे बुलेट ट्रेन नाम दिया गया.
बता दें पहली बार दुनिया की पहली बुलेट ट्रेन जापान की शिंकानसेन को यह नाम इसकी तेज रफ्तार और गोली जैसी आकृति के कारण मिला था.
शिंकानसेन की शुरुआत 1 अक्टूबर 1964 को टोक्यो और ओसाका के बीच हुई थी.
जापान की तेज आर्थिक वृद्धि के चलते रेल यात्रा की मांग बढ़ने से क्षमता की कमी की समस्या को हल करने के लिए शिंकानसेन की शुरुआत की गई थी.
जापान की तेज आर्थिक वृद्धि के चलते रेल यात्रा की मांग बढ़ने से क्षमता की कमी की समस्या को हल करने के लिए शिंकानसेन की शुरुआत की गई थी.
हालांकि बुलेट ट्रेन बहुत तेज गति से चलती है, लेकिन यह गोली की रफ्तार से बहुत कम होती है.