आज जो भी कुछ हम ब्रह्मांड के विषय में जानते हैं उसके पीछे Astronauts यानी अंतरिक्ष यात्रियों की अहम भूमिका है.
धरती से दूर अंतरिक्ष में जाकर रिसर्च करना एक बहुत बड़ा टास्क है, जो हर कोई नहीं कर सकता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि जान जोखिम डालकर अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले Astronauts की सैलरी कितनी होती है?
दरअसल, अंतरिक्ष यात्रियों का वेतन उनके द्वारा काम की जाने वाली अंतरिक्ष एजेंसी, अनुभव और जिम्मेदारियों के आधार पर अलग-अलग होता है.
अंतरिक्ष यात्रियों को GS 12-13 रैंक के अनुसार भुगतान किया जाता है, जो 2024 की दरों के अनुसार प्रति वर्ष 84,365 डॉलर (70,80,345 रुपये) से 115,079 डॉलर (96,491,09 रुपये) तक होता है.
नासा में अंतरिक्ष यात्रियों को करीब 12,638,434 रुपये (1.26 करोड़) सालाना सैलरी मिलती है. यह राशि उनके कठिन अंतरिक्ष अभियानों और ट्रेनिंग के कारण दी जाती है.
NASA की वेबसाइट के अनुसार, नासा के अंतरिक्ष यात्री हर साल 152,258 डॉलर (1,27,664,83 रुपए से अधिक) कमाते हैं.
हालांकि, नासा ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि 'यह वेतन 2024 के पे शेड्यूल के अनुसार है और 2025 में इसमें बढ़ोतरी हो सकती है'
इसके अलावा, अंतरिक्ष यात्रियों को पेंशन, छुट्टियां और भत्ते जैसी सुविधाएं भी दी जाती हैं.