CJI बनने पर जस्टिस संजीव खन्ना को कितनी मिलेगी सैलरी? जानें पावर से लेकर सबकुछ
सीजेआई चंद्रचूड़ अगले महीने रिटायर हो रहे हैं और उनकी जगह अब सुप्रीम कोर्ट के जज संजीव खन्ना देश के नए चीफ जस्टिस बनेंगे.
जस्टिस संजीव खन्ना के सीजेआई बनने के बाद उनकी सैलरी के साथ ही उनके घर और भत्ते में भी बदलाव होने वाला है.
ऐसे में आइए जानते हैं कि चीफ जस्टिस बनने के बाद जस्टिस संजीव खन्ना की सैलरी में कितना इजाफा होगा.
सुप्रीम कोर्ट के जज संजीव खन्ना को देश के नए चीफ जस्टिस बनने वाले हैं. वो 11 नवंबर को सीजेआई की शपथ लेंगे. चीफ जस्टिस बनते ही उनकी सैलरी में 30 हजार का इजाफा होगा.
डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के जज को हर महीने 2.50 लाख रुपये सैलरी दी जाती है लेकिन जब उन्हें सीजेआई बनाया जाता है तो उनकी सैलरी 2.80 हो जाती है.
ऐसे में सीजेआई बनने के बाद जस्टिस संजीव खन्ना की सैलरी 2.80 हजार रुपये हो जाएगी.
भारत के चीफ जस्टिस के पास कई महत्वपूर्ण शक्तियां होती हैं. जिसमें चीफ जस्टिस यह तय करते हैं कि कौन से मामले किस न्यायाधीश को सौंपे जाएंगे.
वे संवैधानिक पीठों का गठन करते हैं जो महत्वपूर्ण कानूनी मामलों की सुनवाई करती हैं. चीफ जस्टिस सुप्रीम कोर्ट के प्रशासनिक कार्यों की देखरेख करते हैं.
चीफ जस्टिस सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के न्यायाधीशों की नियुक्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जिसमें कॉलेजियम सिस्टम के माध्यम से सिफारिशें शामिल होती हैं.
जस्टिस संजीव खन्ना कानून की दुनिया में एक जाना-माना नाम हैं. उन्होंने 1983 में वकालत शुरू की और अलग-अलग अदालतों में कई साल तक काम किया. बाद में उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट में जज बनाया गया.
जस्टिस खन्ना ने अपने करियर की शुरुआत दिल्ली बार काउंसिल में रजिस्ट्रेशन कराके की थी. शुरुआत में उन्होंने दिल्ली की तीस हजारी अदालत में वकालत की. बाद में, दिल्ली हाईकोर्ट में जाने से पहले उन्होंने कई अलग-अलग तरह के मामलों में अपना हुनर दिखाया.