आज पूरी दुनिया चांद की ओर बढ़ रही है. जब भी कोई रॉकेट धरती से चांद के लिए उड़ान भरता है, तो उसे वहां पहुंचने में कई दिन से लेकर महीनों तक का समय लग सकता है.
यदि पृथ्वी पर आपका वजन 60 किलो है तो चांद की सरफेस पर आपका वजन केवल 10 किलो ही रह जाएगा. यानी चांद की जमीन पर उतरने के बाद.
चंद्रमा सौरमंडल का पांचवां सबसे बड़ा प्राकृतिक उपग्रह है. इसका आकार एक गेंद जैसा है और यह पूरी तरह से गोल दिखता है, जिसमें धब्बे भी दिखाई देते हैं.