उद्घाटन से पहले कितना तैयार हुआ राम मंदिर? देखें लेटेस्ट तस्वीरें
Ayodhya में बन रहे भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम नजदीक आ रहा है.
22 जनवरी 2024 को पीएम मोदी (PM Modi) पूरे विधि विधान के साथ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे.
कार्यक्रम को देखते हुए ट्रस्ट की ओर से दिन रात काम किया जा रहा है. भगवान राम की मूर्ति से लेकर तमाम तैयारियां अपने आखिरी चरण में हैं.
वहीं राम मंदिर के भूतल का निर्माण कार्य भी लगभग पूरा हो गया है. अब बस फिनिशिंग का काम किया जा रहा है.
भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा मंदिर के ग्राउंड फ्लोर पर गर्भगृह में होनी है. गर्भगृह भी बनकर पूरी तरह तैयार हो गया है.
ग्राउंड फ्लोर लगभग तैयार है, कुछ हिस्सों में फर्श की फिनिशिंग का काम हो रहा है.
राम मंदिर का ग्राउंड फ्लोर बहुत लंबा चौड़ा है. इस पर जमीन में मार्बल का फ्लोरिंग कुछ हिस्सों में हो गया है.
राम मंदिर के गर्भगृह की सफाई भी हो चुकी है. जिसके बाद सिंहासन के लिए पत्थर लग गए हैं. जिस पर सिंहासन लगाया जाएगा.