भारत से अलग होने के 8 साल बाद कैसे इस्लामिक देश बना पाकिस्तान?
पाकिस्तान की बहुसंख्यक आबादी मुस्लिम है.
यहां इस्लाम को आधिकारिक तौर पर धर्म के रूप में दर्जा मिला हुआ है.
लेकिन शुरू से ही ऐसा नहीं था. भारत से अलग होकर पाकिस्तान 1947 में अस्तित्व में आया था.
भारत ने अपनी आजादी के तीसरे साल यानी 1950 में संविधान को लागू कर दिया था.
1950 में भारत में संविधान लागू होने बाद, पाकिस्तान ने अपने संविधान को गठित करने की कोशिश तेज कर दी.
भारत से अलग होने के 8 साल बाद कैसे इस्लामिक देश बना पाकिस्तान?
हालांकि यह पाकिस्तान में 1956 में जाकर लागू हुआ.
इसमें पाकिस्तान ने इस्लाम को राज्य धर्म बनाया.
इसके बाद आधिकारिक रूप से पाकिस्तान को इस्लामिक रिपब्लिक घोषित हुआ.
दूसरे शब्दों में कहें तो पाकिस्तान का 1947 से लेकर 1955 तक कोई राज्य धर्म नहीं था.