Black September: 25000 फिलिस्तीनियों को मौत की नींद सुला चुका है ये मुस्लिम देश, आज बना हमदर्द

हमास के हमले के बाद इजरायल की सेना आक्रामक रूख अख्तियार कर चुकी है.

आईडीएफ गाजा पट्टी में दाखिल हो चुकी है और हमास के अड्डों को ध्वस्त कर रही है.

दूसरी तरफ, इजरायल के हमले के बाद कई मुस्लिम देश फिलिस्तीन के समर्थन में उतर आए हैं.

ये मुस्लिम देश इजरायल की जमकर आलोचना कर रहे हैं और फिलिस्तीन के लोगों से सहानुभूति जता रहे हैं.

वहीं इन देशों में पाकिस्तान भी है जो कभी फिलिस्तीन में हुए नरसंहार में शामिल रहा है.

1970 के दशक में हुए इस नरसंहार में करीब 25 हजार फिलिस्तीनियों की मौत हुई थी.

जिस वक्त ये नरसंहार हुआ था, तब पाकिस्तान के ब्रिगेडियर जिया उल हक थे.

'ब्लैक सितंबर' में जॉर्डन के सुल्तान ने इतने फिलिस्तीनियों को मारा, जितने इजरायल 20 सालों में न मार पाता.

इस नरसंहार के बाद जिया-उल-हक को उनके ही देश पाकिस्तान में फिलिस्तीनी हत्यारे के रूप में याद किया जाने लगा.