दुनियाभर में घूमने के लिए पासपोर्ट सबसे जरूरी दस्तावेज होता है. हालांकि एक ताकतवर पासपोर्ट उस देश के नागरिकों को बिना वीजा के अलग-अलग देशों में ट्रेवल करने की काफी मदद करता है.

हाल ही में Henley Passport Index 2024  ने दुनिया के सबसे ताकतवर देशों की लिस्ट जारी कर दी है.

हेनली ऐंड पार्टनर्स द्वारा जारी की गई नई लिस्ट के मुताबिक, दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट सिंगापुर का है. 

इसके अलावा टॉप रैकिंग में  जापान, जर्मनी, इटली, स्पेन और फ्रांस भी हैं. इन देशों के पासपोर्ट धारक 194 देशों में फ्री वीजा यात्रा कर सकते हैं.

रिपोर्ट के अनुसार इस रैकिंग में भारत का स्थान 80वां है. यानी भारत का पासपोर्ट रखने वाले लोग 62 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कैसे तय होती है कि किस देश का पासपोर्ट है कितना ताकतवर? यदि आपका जवाब न है तो चलिए आज जान लेते हैं.

2006 से लगातार हेनले पासपोर्ट इंडेक्स सबसे ताकतवर पासपोर्ट की रैंकिंग जारी करता आ रहा है. 

इंटरनैशनल एयर ट्रांसपोर्ट असोसिएशन और अन्य रिसर्च के आधार पर यह लिस्ट तैयार की जाती है. 

जिन देशों के पासपोर्ट के ज़रिए जितने अधिक देशों की वीज़ा मुक्त यात्रा की अनुमति होती है उन्हें उतना शक्तिशाली माना जाता है.