ऐसे पता करें दवा असली है या नकली? यहां जान लीजिए इसका तरीका

जिंदगी में जो सबसे अनप्रिडिक्टेबल चीज होती है वह इंसान की सेहत होती है.

कब अच्छे खासे इंसान को कौन सी बीमारी लग जाए. क्या हो जाए कुछ नहीं कहा जा सकता.

बीमार होने पर लोग डॉक्टर के पास जाते हैं. डॉक्टर लोगों को दवाइयां देते हैं.

डॉक्टर जो दवाई प्रिसक्राइब्ड करते हैं. मरीज उन दवाओं को मेडिकल स्टोर से खरीदते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई बार इलाज के समय दी जाने वाली दवाइयां फर्जी और नकली भी हो सकती है.

तो ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर दवा असली है या नकली ये केसे पता करें?

दरअसल, आप भी जब भी 100 रूपये से ज्यादा कि दवा खरीदते हैं तो आपने देखा होगा कि उस दवा पर क्यूआर बना होता है.

दवाई पर दिए हुए इस क्यूआर को स्कैन करने पर आप उस दवा से जुड़ी हुई सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

वहीं अगर किसी दवा की कीमत 100 रूपये से ज्यादा है और उस पर क्यूआर कोड नही है तो ऐसी दवाएं खरीदने से बचे.